रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर शनिवार दोपहर 12 बजे तहसील सभागार में कस्बे की समस्याओं को लेकर हुई बैठक।
विधायक उपेन्द्र पासवान सांसद देवेन्द्र सिंह भोले आरटीओ,ईओ घाटमपुर, उपजिलाधिकारी व एडीएम ग्रामीण आदि उच्चाधिकारी उपस्थित होकर जाम की समस्याओं के निराकरण हेतु गणमान्य लोगों से बात की ।
मनोज कुमार, लखनलाल शिवहरे ने सब्जी की दुकान चौराहे से हटा कर मंडी में स्थानांतरित किये जाने की बात कही।
सुरेश शोनी ने रिक्शो के लिए स्टैंड बनाए जाने का सुझाव दिया। साथ ही सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा ट्रक चौराहे पर खड़े होकर सवारी न बैठा सकें पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी।
कस्बे में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए दुकानदारों के सामने लगी ठेलियों व सब्जी की दुकानों को हटावाने कि जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद को सौंपते हुए पानी के बहाव को परास नाले में गिराने के सम्बन्ध में पीएनसी के अधिकारियों के बीच विचार विमर्श के बाद सहमति बनी।
साथ ही विधायक ने अस्वस्थ किया कि 31 दिसम्बर तक पुल बन कर तैयार हो जायेगा और जाम से निजात मिल सकेगी। मौके पर रामचंद्र गुप्ता, सुरेश शोनी व शहर के व्यापार मंडल के एक सैकड़ा लोग मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!