रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित उदय नर्सिंग होम के बगल से ज्ञानोदय स्कूल की ओर जाने वाली गली में बिजली के झूलते हुए तार कभी भी एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। आज किसान यूनियन के पदाधिकारियों (भानू गुट )ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया कि नगर भ्रमण करते हुए अस्पताल के पास आये तो बिजली के तार लटकते मिले।
जहां बन्दर खम्भो को हिलाते रहते हैं। बताया कि यदि सही नहीं करवाया गया तो कोई हादसा हो सकता है। उपजिलाधिकारी ने सही करवाने का आश्वासन दिया है। मौके पर दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!