रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
*घाटमपुर कस्बा* मंगलवार को कानपुर रोड पर मण्डी समिति के सामने अमर दीप संस्थान के द्वारा शर्बत किया गया वितरण। राहगीर ,बड़े बूढ़े बच्चे पुरूष एवं महिलाएं आकर शर्बत पिया।
आज कई दिनों से गर्मी ने लोगों को जीना मोहताज कर दिया है।भीषण उमस के चलते लोगों का घरों में रहना, चलना,एक जगह बैठना मुश्किल हो रहा है। मौसम ने भी अपनी करवट बदल दी है।
इसी को देखते हुए अमर दीप संस्थान के कर्मचारियों ने लोगों को शर्बत वितरण करके कुछ राहत देने की कोशिश की है।
रिक्शा में बैठ कर जाने वाले यात्रियों को, बच्चों को रोक कर शर्बत पिलाया। लोग पीकर भगवान को धन्यवाद किया। मौके पर उपस्थित राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, छोटे , अमित शर्मा नवीन ,राहुल, ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!