रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर/पतारा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के संदीप पुत्र ननखे उम्र 30 वर्ष जहानाबाद रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास वृहस्पतिवार की शाम को छत की ढलाई करते समय करंट लगने से मौत हो गई। यह खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल शुक्रवार सुबह सरकारी अस्पताल के सामने परिजनों ने लगाया जाम , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
संदीप गरीब मजदूर व्यक्ति था। और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लोगों के साथ छत डालने आया था। शाम होने के कारण मकान मालिक छत पर बल्ब लगा दिया था।
संदीप के तार को छूने से करंट लग गया जिससे वह छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मकान मालिक भाग गया। शुक्रवार सुबह 9बजे भोगनीपुर रोड सरकारी अस्पताल के सामने मृतक संदीप के शव को लेकर परिजन व गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर चक्का जाम कर दिया और मुवावजे की मांग कर रहे थे। क्यों कि मृतक के चार बेटियां हैं दिव्यांशी 12, सोनाक्षी 8 ,दीपा 5, दीपिका 9 माह की है।
मौके पर उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर 5लाख रू, और 15 बीघा खेत व सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!