गली में भरा गन्दा पानी, बीमारी को दे रहा दावत - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

13.6.21

गली में भरा गन्दा पानी, बीमारी को दे रहा दावत


रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर

घर के सामने भरा गन्दा पानी


घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बीरपुर के दलित बस्ती की गली में भरा गन्दा पानी बीमारी को दे रहा दावत ।
लोग पानी से निकलने को मजबूर।जैसा कि सरकार लोगों को बीमारी से जूझ रहे लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देने को भांति भांति के उपाय कर रही है लेकिन इसका असर बीरपुर में दिखाई नहीं दे रहा है। गांव के गणमान्य लोगों ने बताया कि पानी की टंकी के पास कभी तालाब हुआ करता था। लेकिन अब घर बन गये है। अब पूरे गांव का पानी आकर घरों के सामने भरता है। और पानी के निकास का कोई रास्ता नहीं है जिसके कारण गन्दा पानी ठहरा रहता है। साथ ही आकर घरों के भीतर गली में भरा रहता है । बदबूदार पानी से लोगों को खाना-पीना मुस्किल हो रहा है।
लोगों का रात दिन गली से निकलना होता है। भरे हुए गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं।गांव के सूर्यप्रताप सिंह संखवार एडवोकेट ,जयप्रकाश,पत्तर, जगजीवन ने बताया कि नाला बन जाने से यह समस्या का समाधान हो सकता है। क्यों कि गन्दगी से लोग मलेरिया,कालरा, बुखार आदि से बीमार रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!