रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
कानपुर / घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में बने कथित कांग्रेस नेता के रिसॉर्ट में होल्डिंग लगाने के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आया युवक गम्भीर रूप से घायल।
घायल को आनन फानन कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि करंट से झुलसे युवक की हालत बेहद गंभीर है।
इसी तरह पिछले वर्ष सितंबर में भी रिसॉर्ट निर्माण के दौरान करंट की चपेट में जगन्नाथ पुर गांव के एक मजदूर की 8 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी ।
सूत्रों के अनुसार रिसार्ट की कल होनी है ओपनिंग इस लिए रिसार्ट में लगा रहा था होडिंग। जैसे ही ऊपर चढ़ा रिसार्ट के ऊपर से निकले हाईटेंशन लाइन के तार से करंट लगने से युवक नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया है। लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!