रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह कानपुर
प्रतापगढ़ रविवार सुबह 7 बजे शहर में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सर्व-धर्म एकता समभाव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने साथ मिलकर झंडा-रोहण किया। धर्म गुरुओं को माला पहना कर उनको सम्मानित किया गया और एक साथ देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने पर विचार किया गया ।
इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए श्री बन्ने भाई जी ने सारे आमंत्रित गणमान्य लोगों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ईसाई समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए फादर(पास्टर) अमित सिंह जी ने इस बात को बताया कि ईसाई समुदाय ने समय-समय पर देश के लिए बड़ा सराहनीय योगदान दिया है और आज भी ईसाई समुदाय सभी जाति-धर्म में प्रेम, शांति, एकता की बात करता है। देश की अखंडता और प्रभुता को बचाए रखने के लिए देश के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी पड़ेगी। और साथ ही साथ नफरत की आग फैलाने वाले लोगों से बचने को कहा और कहा यह राष्ट्र पर्व किसी जाति-धर्म से बढ़कर है। और राष्ट्र के प्रति हर-एक को ईमानदार होना पड़ेगा, गुरु ग्रंथि साहब ने एकता पर जोर दिया, । अनूप उपाध्याय जी ने देश में प्रेम भाईचारा एकता बनाए रखने की बात की और आपस में जहर घोलने वाले लोगों से बचने को कहा भारत एक स्वतंत्र देश है, जिसमें सभी जाति धर्म को एक ही दायरे में रखा गया है और यह सभी धर्मों का कर्तव्य है कि अपने देश के प्रति निष्ठावान हो। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया और आपस में एक दूसरे को शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!