घाटमपुर स्टेशन रोड मोड़ पर गोली मारकर युवक की दर्दनाक हत्या, - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

18.8.21

घाटमपुर स्टेशन रोड मोड़ पर गोली मारकर युवक की दर्दनाक हत्या,

घाटमपुर में पुलिस का इक़बाल खत्म होता नजर आ रहा है। हाल ही में एक हथियारबंद गुंडे के दिनदहाड़े एक घर मे घुस जाने व अवैध असलहे की नोक पर किशोर को धमकाने जैसी घटना के बाद आज बुधवार को सही  शाम तीन बाइक सवार हमलावरों ने घाटमपुर कस्बे के अति व्यस्ततम इलाके स्टेशन रोड मोड़ पर एक युवक को गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी और फरार हो गए। 



लोगों ने आनन फानन में यूवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन रोड निवासी  गिरीश सिंह सचान का 19 वर्षीय पुत्र हर्षित सचान  दुकान का सामान लेने मुख्य चौराहे की तरफ जा रहा था . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वह स्टेशन रोड से निकलकर मुख्य हाईवे मार्ग में पहुंचा. तभी बाइक से आए तीन युवकों ने हर्षित पर गोली चला दी. जिससे हर्षित मौके पर ही रोड पर गिर गया. वही तीनों युवक मौके से फरार होने में सफल रहे. 


स्थानीय लोग एवं परिजनों द्वारा गंभीर घायल हर्षित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. वहीं परिजनों ने नगर के तीन युवकों पर हमले का आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते कुछ माह पूर्व उक्त युवकों ने हर्षित को अपहरण कर बुरी तरह मारा-पीटा था और रुपए की मांग की थी ना देने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी .वहीं पुलिस युवकों को तलाश करते हुए जांच पड़ताल पर जुटी हुई है।.

एसपी आउटर समेत कई थानों का फोर्स मौजूद


कस्बे में घाटमपुर, सजेती व बिधनू समेत कई थानों के फोर्स ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर रखी है। फरार हुए मुजरिमों की तलाश जारी है। 


कहीं रंगबाजी ने तो नहीं ले ली जान

सूत्रों के अनुसार मृतक हर्षित सचान का विवादों से पूरा नाता था। करीब डेढ़ साल पहले कस्बे के नगर पालिका रोड  में दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें एक युवक को गोली भी लगी थी। संपूर्ण घटनाक्रम में मृतक हर्षित सचान का नाम भी प्रमुखता से आया था। वहीं मृतक के परिजनों ने कस्बे के तीन युवको पर संदेह जाहिर किया है। एवं मामले में लेनदेन का विवाद होने की भी शंका व्यक्त की जा रही है। 

हत्या करके भाग रहे हमलावर सीसीटीवी में हुए कैद

हर्षित सचान को गोली मारकर हमलावर पैदल ही भाग खड़े हुए। रास्ते मे एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तीन युवकों को पैदल भागते हुए देखा जा रहा है। सभी हमलावरों की आयु 20 से 25 वर्ष के मध्य की प्रतीत हो रही है। हमलावरों की तलाश पुलिस बड़ी शिद्दत के साथ कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!