मत्स्य जीवी समिति के पूर्व अध्यक्ष पर जालसाजी के आरोप - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

4.8.21

मत्स्य जीवी समिति के पूर्व अध्यक्ष पर जालसाजी के आरोप


घाटमपुर । तहसील क्षेत्र में फर्जी दस्तखत बनाकर जालसाजी करने एवं उच्चाधिकारियों को फर्जी शिकायत प्रेषित कर परेशान करने का एक मामला सामने आया है। ताजा मामला कटरी मत्स्य जीवी सहकारी समिति का है। 


समिति के सचिव फूल सिंह निषाद ने उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया है की पूर्व अध्यक्ष राम भरोसे साजिशन कार्यदाई पद पर ना होने के बावजूद पूर्व में निकाले गए सदस्यों के फर्जी दस्तखतों का प्रयोग करके फर्जी पदाधिकारियों का मनोनयन कर रहा है । जबकि राम भरोसे को पूर्व में ही समिति के सदस्यों ने, समिति के नियमों के अनुरूप आचरण ना करने, लगातार आधा दर्जन से ज्यादा मीटिगो में अनुपस्थित रहने एवं मछुआ समुदाय के हितों के विपरीत कार्य करने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित करके पद से निष्कासित कर दिया गया था । 



समिति के सचिव फूल सिंह ने यह भी बताया कि समिति के संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने हलफनामे प्रस्तुत करके अपना स्वतंत्र अविश्वास प्रदर्शित किया था। इसके बावजूद उक्त राम भरोसे आए दिन उच्चाधिकारियों को फर्जी शिकायत प्रेषित करके जांच के नाम पर अधिकारियों को परेशान करने का काम करता है। कई जांचों में पूर्णतया सहयोग करने पर भी आरोप साबित न होने के कारण अधिकारियों ने राम भरोसे को कई बार कार्यवाही की भी चेतावनी दी है। 


परंतु राम भरोसे एक कदम आगे बढ़ कर के फर्जी दस्तखत का सहारा लेकर के बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए, कमेटी सदस्यों को बिना सूचना दिए, फर्जी मनोनयन करके अनैतिक लाभ उठाने की फिराक में है । जिससे मछुआ समुदाय के हितों को नुकसान पहुंच रहा है । कमेटी के सचिव व सदस्यों ने उच्चाधिकारियों से उक्त राम भरोसे के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। 

 

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!