घाटमपुर राजकीय होम्योपैथी अस्पताल की इमारत जर्जर,मौत को दे रही दावत - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

21.8.21

घाटमपुर राजकीय होम्योपैथी अस्पताल की इमारत जर्जर,मौत को दे रही दावत

  रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह


 

सरकारी होम्योपैथी अस्पताल इमारत


घाटमपुर कस्बे में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। जहां चिकित्सालय के दोनों गेटों पर दोनों तरफ पानी भरा रहता है। वहीं मुख्य गेट की तरफ कूड़ा कचरा भी पड़ा हुआ है। वही झाड़ झंखार भी लोगों को दिक्कतें दे रहे हैं। जिस से आने वाले रोगियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कस्बे का सरकारी होम्योपैथी अस्पताल भवन जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कानपुर  रोड में कस्बे के बीच स्थित महादेव मंदिर के पास बना हुआ है। जिस गली का नाम अस्पताल रोड के नाम से जाना जाता है
 अस्पताल मुख्य हाईवे के ऊपर होने के बाद भी निष्क्रिय पड़ा हुआ था । जो कि समय के साथ बेहद जर्जर हो चुका है। भवन के कुछ कमरों पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है ।जहां होम्योपैथिक डॉक्टर व अन्य स्टाफ बैठकर मरीजों का होम्योपैथिक इलाज करते है।इन दिनों राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की हालत बेहद जर्जर एवं दयनीय है। बारिश की वजह से आने-जाने में आगे और पीछे के दोनों रास्तों पर पानी भरा हुआ है ।
वहीं मुख्य दरवाजे के बाहर पड़ा कूड़ा कचरा व झाड़ झंखार लोगों को दिक्कतें दे रहे है। विभाग द्वारा अभी इस दिशा पर कोई बेहतर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में अस्पताल की दुर्दशा सुधारने का कोई भी विकल्प नजर नहीं आ रहा है। अस्पताल में लोग ठीक होने आते हैं लेकिन गन्दगी होने के कारण बीमारी को दावत दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!