रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर नगर घाटमपुर में शनिवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संकल्प सेवा समिति एवं घाटमपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हैलट बैंक टीम के द्वारा घाटमपुर थाना परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, तथा आई क्यू हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क आंखों की जांच का कैम्प लगाया गया, आज के रक्तदान शिविर में थाने से कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।
थाना प्रभारी धनेश प्रसाद सहित 36 लोगो ने रक्तदान किया, आज जँहा लोग अपने घर वालो और रिश्तेदारों के लिए रक्तदान नही करते है वंही आज 2 महिला सबइंस्पेक्टर सहित कई सारे पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया, कुछ महिलाएं आरती देवी,सुमन हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्तदान करने से वंचित रह गयी, परन्तु उन सभी ने जल्द ही फिट होकर रक्तदान करने के लिए कहा, आज रक्तदान करने वालो में सबइंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, सबइंस्पेक्टर संतोष कुमार, सबइंस्पेक्टर मनोज भाटी, सबइंस्पेक्टर पूजा सिंह, सबइंस्पेक्टर सूर्या यादव, सबइंस्पेक्टर राम मिलन , कॉन्स्टेबल प्रिंस, कॉन्स्टेबल हरीश, पास्टर जगराम सिंह, पास्टर उदयभान,जान आइंस्टीन, अभिषेक सरकार, शुभम सचान आदि ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र पासवान उपस्थित रहे, संस्था के सदस्यो ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया, संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि इस समय शहर के ब्लड बैंक में रक्क्त की बहोत कमी है, जिससे थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो को, सड़क दुर्घटना में घायल लोगो को, प्रसूता महिलाओं को ब्लड नही मिल पाता है, संकल्प सेवा समिति के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इन सभी को ब्लड की कमी न हो, आज के रक्तदान शिविर में थाना प्रभारी धनेश प्रसाद एवं सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा, कार्यक्रम में विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, दीपक सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना, अबरार अली, रजनेश, हर्ष, रामजीवन कोरी, इरफान, आदि लोग उपस्थित रहे,
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!