रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर तहसील सभागार में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के स्वागत में पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर ने की अगुवाई।
रविवार सुबह 11 बजे तहसील सभागार में पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष सिराजी व महामंत्री ए0सूफियान की अगुवाई में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार जी को सभी पत्रकार बंधुओ ने माला पहना क़र स्वागत किया।
वही इस कार्यक्रम के दौरान सम्भोधित करते हुये समाचार पत्र स्वामी श्री श्याम सिंह पवार जी ने कहा की पत्रकारों को खबर कवरेज करने के दौरान अगर कोई भी अधिकारी या नेताओ द्वारा उत्पीड़न किया जाता है तो यह हम बर्दास्त नहीं करेंगे
वही इस कार्यक्रम के दौरान भारत A2Z के ब्यूरों श्री जहीर खान जी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सिराजी, महामंत्री ए सुफियान जी, हिंदी दैनिक आज के संवाददाता मिथलाशरण दुबे जी, JMD से विवेक पाल, शुभम साहू, राजा शंखवार, मोहित उर्फ़ कमांडो, रोहित कुमार, विशाल सिंह, अलोक त्रिवेदी, अंजनी शर्मा,वर्ड खबर से बीरेंद्र सिंह, मुजीम,शैलेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, विनीत साहू, जगराम सिंह के साथ दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे । और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!