रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर।।
कानपुर/घाटमपुर कस्बे में वृहस्पतिवार को नगर पालिका के तत्वावधान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सात दिवसीय मेले का आयोजन गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया है। उपेन्द्र पासवान क्षेत्रीय विधायक, संजय सचान पालिका अध्यक्ष, उमेश कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी व शिवेन्द्र सिंह यादव प्रधानाचार्य गांधी इंटर कालेज के द्वारा दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया गया ।
संजय सचान ने उपेन्द्र पासवान को माला पहनाकर स्वागत किया। शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि मनोरंजन के लिए कामेडी, डांस, नाटक, नुक्कड़ नाटक,का आयोजन किया गया है।यह मेला 4 नवम्बर तक रहेगा।
मेले में सभी प्रकार की दुकानें, घरेलू सामान,लाइया,खील,चाट बतासे,समोसे, स्वास्थ्य सम्बन्धी कैम्प, कपड़े की दुकान,विद्युत सम्बंधित कैम्प ,इलेक्ट्रॉनिक सामान,खादी ग्रामोद्योग, स्वनिर्मित प्रोडक्ट,लोहे की दुकान, बच्चों के लिए झूला, ड्रैगन झूला,जमपिंग झूला , लगाये गये है।पीने के पानी के लिए टैंकरों की भी ब्यवस्था की गयी है।
मौके पर पालिका के समस्त सभासद राजेश कुमार, तनवीर, विक्रम, बदरूद्दीन,शर्मीला,मुकेश दीक्षित, शुशील कुमार, व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!