रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर कस्बे की पुलिस ने क्षेत्रीय गांव में जाकर गरीब लोगों को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई व उनके बच्चों को पटाखे,खील , खिलौने,लाइया,गट्टे,आदि देकर मुबारक बाद दिया। उपहार पाकर सब लोग प्रसन्न हुए और आशीर्वाद दिया।
आपको बताते चलें कि इस समय दीपावली के त्योहार की तैयारियां पूरी होने को है। लोग अपने घरों की साफ सफाई व लाइट झालर से सजाने में जुटे हुए हैं। इसी पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक राम औतार व विनीत मिश्रा कस्बा चौकी इंचार्ज की अगुवाई में पुलिस प्रशासन क्षेत्र के गांव में जाकर गरीब परिवारों में बच्चों को मिठाई व उपहार देकर दीपावली की मुबारकबाद दी। लोगों ने पुलिस को खूब सराहा और दिल से शुक्रिया अदा किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!