रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर तहसील के सजेती थाना क्षेत्र के नवेली पावर प्लांट में मजदूरों की सैलरी न मिलने के कारण मजदूरों द्वारा एलएनटी कंपनी के गेट के सामने बैठकर सैलरी न मिलने के कारण अनसन पर बैठने की सुचना पर थानाध्यक्ष नीरज बाबू द्वारा मौके पर पहुंचकर एलएनटी कंपनी के उच्चाधिकारी नागेश्वर राव, कंस्ट्रक्शन मैनेजर, व नवेली पावर प्लांट के प्रोडक्शन मैनेजर अरुण जिंदल से फोन पर वार्ता कर पचासी मजदूरों में से 70 मजदूरों की माह अक्टूबर की सैलरी को मजदूरों के खाते में डलवाया गया। तथा कुछ मजदूरों की सैलरी नहीं मिली थी ।
जिनको खाने की समस्या को देखते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर 10 कुंतल आटा व चावल दाल इत्यादि की व्यवस्था कराने हेतु बताया गया सभी मजदूर शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने गंतव्य को चले गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!