रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर कस्बे में कानपुर रोड मंडी के पास सुबह 11 बजे एक ट्रक ने टमाटर व सेव के ठेला में जोरदार टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार से भाग गया।
अतुल साहू (20)पुत्र शिवकुमार साहू निवासी बसंत बिहार घाटमपुर जो कि सेव कि ठेली लेकर चौराहा कि तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी , जिससे रोड पर सारा सेव फ़ैल गया वहीं सेव विक्रेता भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर प्राथमिक उपचार कराया गया। आये दिन कानपुर रोड पर जाम लगने से बहुत हादसे हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!