रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर जहानाबाद रोड बम्भौरा मोड़ के पास शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे आमने सामने से आ रही बाइको में भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि कुलदीप कुमार शाहू 30 वर्ष सहाबापुर निवासी अपनी पत्नी किरन 25 वर्ष को लेकर किसी रिश्तेदार की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जहानाबाद जा रहा था।
जैसे ही बम्भौरा मोड़ के पास पहुंचा सामने से आ रही बाईक से डा भरत अरख निवासी भदवारा से भिड़ंत हो गई। जहानाबाद की ओर से आ रही कार भी बाईकों से भिड़ गई। दोनों लोग काफी देर घायलावस्था में पड़े रहे
मौके पर पुलिस पहुंचते ही सबको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंची। भरत और कुलदीप को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किरन को गम्भीर होने की वजह से जिला अस्पताल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!