रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख डायरेक्टर एवं मैनेजर और विभिन्न सरकारी अस्पतालों के मैट्रांस और स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख लोग तथा शहर के सभी धर्मों से प्रमुख लोगों को बुलाया गया। जिसमें पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय एल्विन व महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए लोगों को स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
महासचिव ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा देश प्रदेश व शहर के लोग आपस में प्रेम व आपसी भाईचारा से रहें ,और आने वाले चुनाव में हर व्यक्ति को अपना बहुमूल्य वोट बूथ में जाकर डालें ताकि आपका अधिकार सुरक्षित रहे। एक वोट देश को बदल सकता है।वोट की कीमत को लोगों को एहसास कराया और प्रेरित किया गया कि कोई वोट डालने से वंचित न रहे क्योंकि हम जिम्मेदार लोग हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के पादरी संजय राज सिंह, सैमुअल सिंह कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी पारसनाथ पादरी इंद्रकुमार दास ,नव युवक सपा के राष्ट्रीय सचिव आशीष सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी साजू एलियास,पादरी हरि सिंह पादरी रवि कुमार, पादरी शामुएल कुमार व हेलिना सिंह, मंजूलता ,मैरी क्रिस्टीना और शहर के अन्य पादरी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!