युवक ने खुद मारी गोली,की आत्महत्या - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

22.2.22

युवक ने खुद मारी गोली,की आत्महत्या

पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर



घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के बगरिया गांव में युवक ने खुद अपनी कनपटी में देशी कट्टा लगाकर टिगर दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरें में पहुंचे तो उन्हें युवक का शव खून से लथपथ हालात में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

सजेती क्षेत्र के बगरिया गांव निवासी 27 वर्षीय राघवेंद्र सिंह यादव तीन भाई हैं। राघवेंद्र की शादी लगभग 4 साल पहले रूबी के साथ हुई थीं। जिससे एक 2 वर्षीय बेटी गौरी हैं।

राघवेंद्र की गांव में ही गिट्टी मौरंग की दुकान में बैठते थे। जिससे उंसके परिवार का भरण पोषण होता हैं। मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे राघवेंद्र बैंक में कुछ पैसा ट्रांसफर करने के लिए गया था। जिंसके बाद वह बैंक से घर वापस लौट आये और अपने कमरें के अंदर चला गया।

कमरें में युवक ने देशी तमंचा अपनी कनपटी में लगाकर उसका टिगर दबा दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घर में मौजूद परिजन गोली की आवाज सुनकर कमरें में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ राघवेंद्र का शव कमरें में पड़ा मिला।

परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच की हैं। सजेती थानाध्यक्ष नीरज बाबू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!