आरएसएस के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

22.2.22

आरएसएस के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए

घाटमपुर मंगलवार को बजरंग दल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी घाटमपुर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया 20 फरवरी को कर्नाटक के शिमोगा मे बजरंग दल कार्यकर्ता धर्मवीर हरसा की एक धर्म जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या

कर दी गई इसी प्रकार घाटमपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक को दूसरे धर्म के जिहादियों के द्वारा धार दार हथियार से मारकर घायल कर दिया जिनका इलाज कानपुर हैलट अस्पताल में चल रहा हैं जिसके फलस्वरूप हिंदू जनमानस अत्यंत क्रोधित हैं। जिसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में दोषियों पर फांसी की सजा की मांग की गई हैं।

 ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल जिला सयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री , सुरक्षा प्रमुख वीरेंद्र त्रिवेदी , अपूर्व भदौरिया , गजराज सिंह , मनीष सचान , पंकज जी , नवीन दीक्षित ,  प्रतीक द्विवेदी, उत्तम पंडित,सोभित सेंगर , मनेंद्र चंदेल, राजेश सिंह, मिलेराम तिवारी, जीतू पंडित , इशू अवस्थी , हेमंत अवस्थी, अमित जी , नवरत्न जी , आकाश जी, राहुल जी, मयंक जी, शिवम मिश्रा, सोनू गुर्जर, शिवा चंदेल, कुलदीप शर्मा , आर्यन , सत्या सिंह, पवन, अमनचक , वीरेंद्र , सोनू पांडेय, विक्रम गोस्वामी, रोहित जी,अमितेश पांडेय, अभिनव सहित सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!