रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर कानपुर मंगलवार ग्वालटोली स्थित सीएनआई चर्च में युनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी आफ कानपुर की विशेष बैठक दोपहर बाद 3 बजे से हुई।
बैठक की शुरुआत कमेटी के महा सचिव डॉ0 सी डेनियल सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए प्रार्थना से शुरूवात किया। बताया कि 56 वर्षों से लगातार युनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी आफ कानपुर कार्य करती चली आ रही है। जो पूरे शहर के मसीह समाज को आपस में जोड़ने का काम किया है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 17 अप्रैल को क्राइस्टचर्च इंटर कालेज मैदान में भोर के समय इस्टर डान सर्विस का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोग इकट्ठा होकर प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के उपलक्ष्य में प्रार्थना करेंगे।
कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी को विशेष जिम्मेदारी आर्गनाइजिंग कमेटी, असर्स कमेटी, वालेंटियर कमेटी, म्यूजिक कमेटी, ग्राउंड कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी को दी गई है।
मौके पर पादरी संजय एल्विन, अनिल गिलबर्ट, इन्द्र कुमार दास,एबी सिंह, पादरी राजकुमार, पादरी रवि कुमार, पादरी पारस नाथ, पादरी जगराम सिंह,व मिसेज हिलीना सिंह व सैकड़ों पादरी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!