रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कानपुर नगर के अर्रा बिनगवां में वृहस्पतिवार को पादरी एबी सिंह ने प्रार्थना के साथ सुबह 10 बजे से गृह प्रवेश का आयोजन किया।
पादरी एबी सिंह ने बताया कि हमने एक मकान के लिए बहुत दिनों से प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कर रहे थे। परमेश्वर के अनुग्रह से समय आने पर मुझे एक भवन बनाने में परमेश्वर ने सहायता किया है। इस लिए वृहस्पतिवार को घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पादरी जितेंद्र सिंह न्यू इंडिया चर्च आफ गाॅड व कानपुर के पास्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी संजय एल्विन, प्रदीप कुमार, पादरी रवि कुमार, पादरी सन्तोष शिवपुरी, पादरी इन्द्र कुमार, के अलावा सैकड़ों लोगों ने मिलकर देश की उन्नति और शांति के लिए प्रार्थना किया और अन्त में प्रीत भोज का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!