रिपोर्ट जगराम सिंह
घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर टोल प्लाजा के पास देर रात प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के तरगाव निवासी 28 वर्षीय शैलेंद्र सिंह अपने साथी 35 वर्षीय सुलखान सिंह के साथ बीती रात हमीरपुर स्थित अपने ननिहाल गए थे। देर रात वहां से अपने गांव वापस लौट रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र स्थित अलियापुर टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी भेजा। सीएचसी घाटमपुर से युवक को गम्भीर हालत में हैलट रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सजेती थानाध्यक्ष नीरज बाबू ने बताया कि, बस को कब्जे में लिया हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!