रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का पेपर बलिया जिले में लीक होने की वजह से बुधवार को 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है जिसमें आगरा, मैनपुरी ,मथुरा ,अलीगढ़ गाजियाबाद, बागपत ,बदायूं , शाहजहांपुर ,उन्नाव ,सीतापुर, ललितपुर ,महोबा जालौन, चित्रकूट ,अम्बेडकरनगर प्रतापगढ़ ,गोंडा गोरखपुरी , आजमगढ़ ,बलिया ,वाराणसी कानपुर देहात ,एटा , शामली जिले शामिल हैं।
शिक्षा निदेशक (मा) एवं शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश पूर्व सभापति विनय कुमार पाण्डेय ने लिखित आदेश में बताया कि उपरोक्त जिलों को छोड़ सभी जिलों में परीक्षाएं यथावत चलती रहेगी। प्रश्नगत 24 जिलों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि 13 अप्रैल घोषित की है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!