जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर के घाटमपुर कस्बे में रविवार को सुबह से बजरंग दल के द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल राम पद यात्रा निकाली गयी राम पद यात्रा में सैकड़ो बजरंगियों ने श्रीराम के जयकारों के साथ नगर भर्मण किया कार्यक्रम में जगह जगह प्रभु श्रीराम जी की आरती और भारत माता की जय के जयकारे लगे यात्रा कुष्माण्डा देवी से चलकर मेन चौराहा होते हुए नगर पालिका रोड से कल्लू होटल से बस्ती होते हुए कुष्माण्डा देवी में समापन हुआ।
कार्यक्रम में सुबोध त्रिपाठी जिला सयोंजक बजरंग दल शुभम शौर्य अग्निहोत्री ,सुरक्षा प्रमुख वीरेंद्र त्रिवेदी,गजराज यादव मनीष सचान, गुरु प्रसाद गुप्ता,लल्लू ओमर, विनीत शुक्ल,नगर सयोंजक संगम ठाकुर, अभय, उत्तम पंडित, सोनू गुर्जर, हेमन्त अवस्थी, ईशु,कमल ,उत्कर्ष ,सत्यम चौहान,वीरेंद्र यादव, रोहित,मनोज गुप्ता, शानू सिंह ,मोनू दिवाकर ,यश ,चंद्रवीर ,अमनयादव , अमितेश पांडेय , सोभित सेंगर ,राकेश सिंह,ज्ञानेश सिंह ,लक्ष्मन सिंह, मनोज गोश्वामी सहित, राजा सहित सैकंडो बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!