जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
*कानपुर घाटमपुर* बुधवार को सूत्रों के अनुसार आपको बताते चलें कि सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर गांव से एक महिला लगभग डेढ़ वर्ष पहले अपने घर से मायके जाने की बात कहकर निकली थी किंतु वापस नहीं लौटी और ना ही अपने मायके पहुंची, वहीं महिला के जेठ के द्वारा सजेती थाने में महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आज सजेती थाना इंचार्ज नीरज बाबू उप निरीक्षक राम चरण वर्मा उप निरीक्षक अभिषेक दुबे एवं महिला कांस्टेबल रेनू की टीम की मदद से काफी प्रयासों के बाद आज गुमशुदा महिला को घाटमपुर बस स्टैंड के पास से सही सलामत बरामद कर पति को सूचना दी गई, वहीं सूचना मिलते ही पति सजेती थाना पहुंचकर अपनी पत्नी को पाकर बेहद खुश हुआ, एवं सजेती पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!