जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर क्षेत्र के दीवली गांव निवासी सुख चैन सिंह सचान की चलती वैन में अचानक आग लग जाने से जल कर राख हो गई। किसी तरह से ड्राइवर समेत सवार लोग कूद कर अपनी जान बचाई।
बताया जाता है कि सुख चैन सिंह ने चार दिन पहले एक सेकंड हैंड वैन खरीद कर लाये थे।सब लोग शनिवार को वैन से घाटमपुर आ रहे थे। तभी रास्ते में अचानक आग लग गई और लोग कूद कर भागे। तब तक वैन में लगा सिलेंडर धड़ाम से फट गया। वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। यह देख कर मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा हो गये।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!