जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा चौकी अंतर्गत चंदापुर गांव में होली के दिन पत्नी से नाराज होकर गायब हुए पति को गुरुवार को चौकी प्रभारी कुआंखेड़ा ने जहानाबाद कस्बे के चौराहे से बरामद कर पत्नी के सुपुर्द किया। पति को पाकर पत्नी का चेहरा खिल उठा।, वहीं पुलिस ने हंसी-खुशी जीवन बिताने को कहकर दंपत्ति को अपने घर भेजा।
जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा चौकी अंतर्गत चंदापुर गांव निवासी सुनील कुमार (41) 18 तारीख को पत्नी से नाराज होकर घूमने फिरने जाने की बात कह कर गायब हो गया था। घर ना वापस लौटने पर परिजन उसको हर जगह तलाशते रहे, ना मिलने पर 20 मार्च को सजेती थाने में पत्नी द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वही सजेती पुलिस ने टीम बनाकर पति को खोजना प्रारंभ किया । वृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना इंचार्ज नीरज बाबू, कुआं खेड़ा चौकी प्रभारी विपिन कुमार एवं हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, शिवम कुमार ,ने सुनील को जहानाबाद चौराहा से बरामद किया और कुंआ खेड़ा चौकी लाए,जहां सुनील ने बताया कि पत्नी से नाराज होकर अपने घर से चला गया था। सूचना पाकर पहुंची पत्नी पति को सामने देख रोते हुए गले से लग गई, पुलिस ने दोनों को समझाते हुए आपस में मनमुटाव ना रख कर राजी खुशी अपने परिवार के साथ जीवन बिताने को कहकर दंपत्ति को अपने घर को रवाना किया।.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!