कानपुर घाटमपुर रविवार को पतारा अन्तर्गत किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज में अपना दल (एस)कानपुर दक्षिण जिले में आरक्षण के जनक वंचितों के सच्चे हितैषी महिलाओं के विकास के लिए अनेकों कार्य करने वाले भारत के सच्चे प्रजातंत्र वादी एवं महान समाज सुधारक छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयंती पर फोटो पर माल्यार्पण करके श्रद्धा पूर्वक नमन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाई गई और *मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल जी* का स्वागत बड़े जोरों से किया गया और 2 जुलाई को पार्टी संस्थापक यशकायी: डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती मे जिले की बढ़-चढ़कर सहभागिता को लेकर चर्चा की गई।
*मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष माननीय राज कुमार पाल जी वा घाटमपुर विधायका माननीय सरोज कुरील जी का आगमन हुआ जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचार सभी लोगों के सामने रखें और कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें*।
उपस्थित जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) कानपुर दक्षिण माननीय राजेश सचान जी ने 2 जुलाई को यशाकयी: डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती लखनऊ में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें उन्होंने यश कायी: डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती पर कानपुर दक्षिण के समस्त पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही और पार्टी के विचार रखें और जयंती के कार्यक्रम की बधाई और शुभकामनाएं दी और भारी संख्या में सक्रिय सदस्य बनाए गए ।*
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजकुमार पाल जी घाटमपुर विधायिका श्रीमती सरोज कुरील जी दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश सचान जी,
कार्यक्रम संयोजक दीपू कुशवाहा प्रधान ,कार्यक्रम संचालक रिंकल सचान प्रधान जी, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पटेल जी ,हेमंत सचान, धीरेंद्र सिंह चौहान, अमर शर्मा , राहुल कुमार, किशोर सचान विनोद पटेल प्रेमचंद तिवारी नरेंद्र कुशवाहा सरफराज खान मोहम्मद तसलीम मंसूरी मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद तन्मय तिवारी माला देवी सुधीर श्रीवास्तव रिंकू गुप्ता जलालुद्दीन, राजेश सैनी,सौदान सिंह सेंगर लाली गुप्ता ,जगदीश कुमार आलोक साहू ,निर्देश सिंह चौहान, अरविंद साहू पंडित जी इसकार खान ,सुमित,राजकुमार कश्यप, अब्दुल कलाम, रिंकू वर्मा, शमीम खान, उमाकांत, विक्रांत सिंह ,चंद्रपाल ,पुष्पेंद्र प्रजापति, ज्ञान स्वरूप ,रवि सोनकर, धर्मराज कुरील ,हेमंत सचान माला कुरील शारदा कुरील आलोक साहू आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!