रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर सोमवार तहसील क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर मजरा गुच्चुपुर में आज लगभग 4:45 बजे आकाशीय बिजली गिरने से केलावती (40) पति सुरेश कुमार लोधीकी मृत्यु हो गयी है।
आपको बताते चलें कि मौसम का मिजाज बिगड़ते देर नहीं लगती। वैसे भी पानी न होने से लोगों में निराशा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 4:45 बजे बादलों का आगमन हुआ और बिजली कड़की और एक महिला को मौत के निगल लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देखते देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। और परिवार में कोहराम मच गया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!