रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर मंगलवार सजेती थाना अंतर्गत बीते दिनों पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्तों को चौकी प्रभारी शिवकरन वर्मा व हमराह भीम प्रकाश ने मिश्रीलाल एवं मेवालाल पुत्रगण मौजी लाल निवासी गंगा पुरवा मजरा लवली मऊ थाना सजेती जनपद कानपुर को पकड़ कर जेल भेज दिया।
उन पर आउटर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 191/ 22 ,147 148 186 323 504 506 427 307 332 353 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट थाना सजेती जिला कानपुर नगर में उपरोक्त दोनों वांछित चल रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों को आज गंगा पुरवा से गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्त गण करीब 2 माह से फरार चल रहे थे आज माननीय न्यायालय में पेश करने के उपरांत जिला कारागार कानपुर देहात में भेजा गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!