रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर घाटमपुर रविवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर संस्था सुफल मानव प्रयास फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत इटर्रा में “ आज़ादी का अमृत महोत्सव “ कार्यक्रम अंतर्गत ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विद्यालय के छात्र छात्राओ ने जोश एवं उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओ में भाग लिया।
इन सभी प्रतियोगिताओ का विषय देशभक्ति, महापुरुषों के चित्र, पर्यावरण, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह , देश का इतिहास एवं सामान्य ज्ञान था ।
प्रतियोगिताओ में विजयी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ कि संस्था ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से वृक्षारोपण भी कराया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र बाजपेयी , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, ग्राम प्रधान राधेश्याम तिवारी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल मिश्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सचान एवं संस्था के अन्य सदस्य प्रकर्ष बाजपेयी, उत्कर्ष, लाभांश, आदित्य व शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!