रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर, घाटमपुर कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज के पीछे, शास्त्री नगर, कुष्मांडा नगर, जवाहर नगर, की बस्ती में घूम रहे आवारा सूअर, लोगों के घरों में घुसकर गंदगी फैलाते हैं। मोहल्ले के लोगों ने जानकारी दी कि उन सूअरों का कोई रखवाला नहीं है। मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं।
दिन में रात में लोगों के घरों में घुसकर लोगों का नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही गन्दगी फैलाते और बीमारियों को दावत दे रहे हैं। इस समस्या पर नगर प्रशासन की नजर नहीं पहुंच रही है न ही किसी प्रकार की कोई चिंता है । भारत सरकार का नारा है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, लेकिन इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि यह काम पालिका प्रशासन का है। खुले आवारा सुअरों को पकड़वा कर जिम्मेदार लोगों को सौपे की इन्हें खुले में ना छोड़ा जाए और यदि छुटटे पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। लोगों ने कहा हमसब लोग मिलकर तहसील दिवस में सूअरों के मालिकों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देंगे। कि मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
सभी मोहल्ले के लोग मुख्य रूप से राजेश कुमार संखवार, ब्रजेश कुमार,छेददू संखवार, सन्तोष कुमार, रामप्रकाश, रामबाबू रामदेवी, विनीता देवी ,नन्ही चन्दाकली आदि मौके पर उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!