दिल्ली/घाटमपुर, रविवार को राष्ट्रीय एन जी ओ महा संघ भारत के द्वारा पी सी टी आई सभागार पीतमपुरा दिल्ली में देश की पच्चीस हजार स्वयं सेवी संस्थाओं के क्रिया कलापों को अध्ययन करके देश भर से मात्र 21संस्थाओं का चयन किया गया उसमे से जनपद कानपुर से डा शिवलाल सिंह निदेशक अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एवं राज्यपाल सिक्किम श्री मदन मोहन लखेड़ा के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
डां शिवलाल सिंह ने बताया की उन्होंने अपने किशोरावस्था से ही समाज में अंतिम व्यक्ति के बेहतर जीवन यापन के लिए कार्य करते आ रहे है उन्हे इस कार्य के लिए एशिया पैसिफिक एचिवर अवॉर्ड, इंडो नेपाल फ्रेंड शिप अवॉर्ड, राजीव गांधी गोल्ड स्टार अवॉर्ड और इंडियन अचीवर्स अवार्ड फॉर योर रेस्पेक्टिव फिल्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने यह भी कहा की यह अवार्ड मेरे जीवन में कोई बदलाव नहीं ला सकते सही अवॉर्ड तो तब होगा जब हमारे देश का हर नागरिक सम्मानित जिंदगी जीने लगे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!