रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/घाटमपुर वृहस्पतिवार थाना सजेती क्षेत्र के कोरियां चौकी में 12:00 बजे भारत लोक शिक्षा परिषद अभियान की बहनों ने चौकी प्रभारी शिवकरन वर्मा व कांस्टेबल आशीष कुमार ,अनिल कुमार को बहनों द्वारा राखी बांधकर सुरक्षा का ,बहन होने का एहसास कराया और पुलिस महकमा ने बहनों को आशीर्वाद दिया।
भारत में आज का दिन भाई और बहन के रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है । वही बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर और मिठाइयां खिलाकर भाई से रक्षा उम्मीद करती हैं।
बहुत सारे भाई अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में व सुरक्षा में खड़े रहते हैं उन्हें किसी प्रकार बहनों की कमी ना महसूस हो इसलिए सरकारी महकमों में बहने राखी बांधने जाती हैं । आज दोपहर थाना सजेती के चौकी कोरिया में यह मिसाल देखने को मिली महिलाएं व बेटियां चौकी जाकर चौकी प्रभारी शिवकरन वर्मा व अन्य सिपाहियों को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया और शिवकरण वर्मा ने हर प्रकार से सुरक्षा करने का आश्वासन दिया साथ ही बहनों को उपहार स्वरूप भेंट भी दिया। उपहार पाकर बहनें खुशी खुशी घर चली गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!