रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर/कानपुर नगर दक्षिणी बृहस्पतिवार को 75वीं आजादी के पावन पर्व को मनाते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा,कानपुर दक्षिण क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया ।
कांग्रेस कमेटी की महिला सक्रिय नेता हेलिना सिंह ने बताया कि जुलूस की शुरुआत मलिन बस्ती में स्थित मूर्ति बौद्ध सत्य भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर माल्यार्पण करके ,उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के लिए संकल्प लिया गया । शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो ,के साथ अगस्त क्रांति पदयात्रा की शुरुआत की गई ।
वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से कर्मचारी छात्र ,नौजवान , व्यापारी, किसान, सब त्रस्त है। इसका विरोध करते हुए मार्गो से गुजर कर क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त प्रेरणा स्रोत लाला लाजपतराय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए जुलूस समाप्त किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से हरीकृष्ण भारतीय, कृष्णा मणिदेव सिंह, राजकुमार शुक्ला ,सैमुअल सिंह, अमनदीप सिंह पार्षद ,डॉ प्रभात मिश्रा, रोशनी चौधरी, गीता दीक्षित, ब्रजेश गुप्ता , विजय सिंह, विजय सिंह, तुफैल अहमद, बृज नारायण शर्मा, मदन गोपाल, सरवरा, प्रवीण द्विवेदी ,नरेश सोनकर आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!