रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर घाटमपुर, शुक्रवार, तहसील अंतर्गत सजेती थाना क्षेत्र के कोरियां चौकी में आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चौकी प्रभारी शिवकरन वर्मा के द्वारा आयोजित खीर वितरण का आयोजन किया गया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आपस में प्रेम,भाईचारा, हिंदू मुस्लिम एकता एवं सौहार्द बनाए रखना है। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग, ग्राम पंचायतों के सम्मानित प्रधान चतुरी पुर ज्ञानप्रकाश सचान ग्राम प्रधान कोरिया राजोल सोनकर श्यामू गुप्ता ग्राम प्रधान चपरेहटा गोरेलाल समाजसेवी शिवशंकर प्रजापति रामशंकर रामकिशोर सचान आदि उपस्थित रहे ।
दुकानदार, व्यवसायिक लोग,व गरीब जनता जनार्दन को खाने पर आमंत्रित किया और अपने हाथों से देकर मानवता की मिसाल कायम किया। साथ ही उपनिरीक्षक अमित फौजदार व अन्य स्टाफ के लोगों ने भी खिलाने में मदद की। प्रीत भोज में सभी हिन्दू मुस्लिम जातियों के लोगों ने चढबढ़ कर हिस्सा लिया। भोज में हजारों लोगों ने खीर खाकर तृप्त हुए।
वही मेहरअली पुर की एक वृद्ध महिला (70)अपनी समस्या को बताया। चौकी प्रभारी शिवकरन वर्मा ने उसे पहले खीर खिलाया और पूरी मदद करने और न्याय का भरोसा दिलाया । यह देख वृद्ध महिला के आंसू छलकने लगे।
कांस्टेबल भीम ,अनिल ,आशीष आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!