रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर/कानपुर नगर में रविवार को गल्ला मंडी नौबस्ता चर्च ऑफ गॉड में आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। पूरे देश के लिए शान्ती उन्नति की प्रार्थना भी की गई।
चर्च के क्षेत्रीय पादरी एबीसी सिंह एवं श्रीमती कल्पना सिंह ने चर्च में परमेश्वर की आराधना के बाद प्रभु यीशु मसीह का वचन सुनाते हुए। सच्ची आजादी के विषय में लोगों को उत्साहित किया कि सत्य को जानोगे सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।
वही मौके पर उपस्थित प्रत्येक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को तिरंगा झंडा देकर 75वां आजादी अमृत महोत्सव को घर घर झंडा हर घर झंडा लगाने के लिए अपील की। पादरी एबीसी सिंह ने लोगों को बताया कि परमेश्वर हमें अपने देश की उन्नति लिए व उच्च पदाधिकारियों के लिए लगातार प्रार्थना करते रहने की आज्ञा दी है । उसे रोज की जिंदगी में प्रार्थना करने की जरूरत है। जिससे प्रत्येक नागरिक सुख चैन से रह सकें।
मौके पर पादरी जितेन्द्र सिंह (महां सचिव पास्टर्स एसोसिएशन कानपुर उप्र) पादरी प्रदीप सिंह, पादरी इन्द्र कुमार दास, पादरी अनिल गिलबर्ट, वार्ड नं 87 की क्षेत्रीय पार्षद मेनिका सिंह सेंगर, मनोज कुमार राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी प्रचारक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!