रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर में स्थित अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय में जन मित्र प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को 11 बजे से किया गया। राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ की ओर से एस के यादव, जन मित्र परियोजना की प्रमुख दीक्षा मैम, सुरेश सिंह, रोमन मैनेजमेंट सोसायटी की ओर से के एस शेखावत, अनमोल रत्न से कुल बीर सिंह का वर्षा सचान के द्वारा स्वागत किया गया।
अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के महा निदेशक डा शिवलाल सिंह के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ,पीसीटी आई नई दिल्ली के द्वारा दो स्वीकृत परियोजनाएं जन मित्र एवं सखी समूह के चयनित कार्यकर्ताओं को संस्था कार्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कानपुर नगर, कानपुर देहात और हमीरपुर के 70 महिलाएं एवं पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया।
जन मित्र परियोजना का उद्देश्य समाज सेवा को बढ़ावा देना है, और सखी परियोजना महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित है। जन मित्र को पांच प्रकार की सेवाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, बुजुर्गों का सहयोग, असहाय लोगों की मदद और पशु पंछियों का संरक्षण आदि के लिए उत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!