हक की आवाज ट्रस्ट का स्थापना दिवस का आयोजन संस्थापक एवम मानवाधिकार फोरम पंजाब अध्यक्ष सज्जाद आलम की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन जालंधर लुधियाना पंजाब में किया गया।* - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

19.9.22

हक की आवाज ट्रस्ट का स्थापना दिवस का आयोजन संस्थापक एवम मानवाधिकार फोरम पंजाब अध्यक्ष सज्जाद आलम की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन जालंधर लुधियाना पंजाब में किया गया।*

रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर 


मुख्य अतिथि शुभम् द्विवेदी अध्यक्ष मानवाधिकार एक्शन फोरम


पंजाब,शुक्रवार किशनगंज 16 सितंबर 2022 को हक़ की आवाज ट्रस्ट का तीसरा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कई राज्यों के मुख्य मुख्य अतिथि गण मौजूद रहे। खास तौर से मंच पर उपस्थित पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियाना , मानवाधिकार एक्शन फोरम के संस्थापक श्री शुभम द्विवेदी एडवोकेट लखनऊ हाई कोर्ट एमएलए दलजीत सिंह ग्रेवाल, एमएलए अशोक प्रेम पप्पी ,अब्दुल कादिर व बहुत सारे अतिथिगणों ने भाग लिया।



हक़ की आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मानवाधिकार एक्शन फोरम के पंजाब अध्यक्ष सज्जाद आलम ने सभा को संबोधित करते हुए सभी अतिथि गणों का हार्दिक स्वागत किया। श्री सज्जाद आलम ने 2 वर्षों में किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया और बताया कि हमारी टीम उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब में लाखों लोगों को कोरोना काल में खाना खिलाने, इलाज कराने ,समय-समय पर उनके साथ खड़े होकर मदद करने में अग्रणी रही। यह कहकर अपनी संस्था के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के सामने रखा जिससे पूरी टीम के लोग उत्साहित दिखाई दिए और एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।  

जिसमें ,नाज़िम अंसारी,ख़ुर्शीद आलम, अब्बिद रोशन,अफ़रोज़,हारुनआलम,ज़हरूल.अनबर,मोकीम,सरफ़राज़,महबूब,नूरशेद,करनवीर सिंह,
जगजीत सिंह जग्गी,रीना,राजकुमार एवम अन्य उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!