रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर
घाटमपुर,दिल्ली शनिवार 17 सितम्बर को इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर मे वर्ल्ड मसीह फेडरेशन की तीसरी एनिवर्सरी पर एक कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में आए हुए चीफ गेस्ट श्रीमती नैंसी बार्लो मेंबर दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन, मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शुभम द्विवेदी ने भाग लिया ।
एडवोकेट शुभम द्विवेदी ने बताया कि अब विश्व मसीह महासंघ एवम मानवाधिकार एक्शन फोरम मिलकर समाजसेवा करेगा यदि कही अन्याय होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएगा साथ ही क्रिश्चियन को सारे अधिकार मिल सके उसके लिए पुरजोर प्रयास करेगा। बोर्ड टीम एवम अन्य पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र तथा अपने क्षेत्र में समस्त पदाधिकारी को नियुक्त करे ऐसा दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही कार्यक्रम में आए हुए समस्त लोगो को विधिक अधिकार,विधिक सलाह भी दी गई तथा वर्ल्ड मसीह फेडरेशन के सभी उद्देश्यों के बारे में बताया गया एवम ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े उसके लिए सदस्यता अभियान का आह्वान भी किया गया।
इस प्रोग्राम में शहर के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए और विभिन्न प्रदेशों से आए अतिथि का स्वागत वर्ल्ड मसीह फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट विश्वजीत दत्ता एवं नेशनलवाइस प्रेसिडेंट एमडी मिस विनीता रोहिल्ला ने किया। कार्यक्रम में वकील, पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे ।वर्ल्ड मसीह फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट विश्वजीत दत्ता वाइस प्रेसिडेंट एमडी मिस विनीता रोहिल्लाएडवोकेट खुशबू जॉर्ज श्री अजीत पाल सिंह मेंबर दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के ओएसडी श्रीमान दिलबाग सिंह जी,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष निहाल अवस्थी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!