घाटमपुर कस्बा में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां फिर फैलने लगी गंदगी,
शनिवार कस्बा में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से लाखों रूपए लगाकर 2वर्ष पहले कस्बे में रेडीमेड टवलेट पुरुष वह महिला प्रशाधन लगाकर शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने की कोशिश की गई। लेकिन जनता को कोई कुछ भला नहीं हुआ। कुष्मांडा देवी मंदिर के परिसर में टवलेट टूटा हुआ जमीन पर कबाड़ में पड़ा हुआ है। पालिका ने कस्बे के हर सार्वजनिक जगहों पर लगाया है कि हर पुरुष महिला को किसी तरह की परेशानी उठानी न पड़े। लेकिन उनकी क्वालिटी अच्छी न होने के कारण जल्दी ही टूट गये। स्टेशन रोड के सामने, कचहरी परिसर में , तहसील परिसर में आदि सारे टूटे पड़े हैं। उन्हें लगाये जाने के बाद किसी पालिकाधिकारियो का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!