कलयुगी पिता ने नाबालिग पुत्र का गला घोंटा, खुद भी खाया जहरीला पदार्थ - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

17.6.20

कलयुगी पिता ने नाबालिग पुत्र का गला घोंटा, खुद भी खाया जहरीला पदार्थ

नूर मोहम्मद

जहानाबाद
  • पिता ने अपने पुत्र की गला घोट कर की हत्या
  • पुत्र की मौत के बाद खुद खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर 

जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में मंगलवार की शाम  एक पिता ने अपने ही 5 वर्षीय पुत्र की बेल्ट से गर्दन घोंट कर निर्मम हत्या कर दी। पुत्र की मृत्यु के बाद आहत युवक ने स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का प्रयास किया। हालात गंभीर होने पर उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यूवक नशे का आदी बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर निवासी सर्वेश उत्तम का पुत्र रामबहादुर नशे का आदी था। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम किसी बात से क्रुद्ध होकर रामबहादुर घर के अंदर गया ओर बेल्ट को मासूम आयुष के गले में फसा कर जोर लगाना शुरू कर दिया  जिससे मासूम का दम घुटने लगा और कुछ ही पलों बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

कुछ देर बाद पुत्र आयुष की मौत का एहसास होने पर रामबहादुर ने जहरीला पदार्थ लील लिया। जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

राम बहादुर के पिता सर्वेश उत्तम ने बताया उनका पुत्र नशे का आदि है। अपने पुत्र से लगभग 5 वर्ष से अलग अपने मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। घटना की जानकारी पाकर घर पहुंचे। जहां रामबहादुर जहरीला पदार्थ खा कर बेहोशी की हालत में पड़ा था। रामबहादुर को आनन फानन सरकारी चिकित्सालय जहानाबाद ले जाया गया जहां हालत  चिंताजनक देख कर उसे कानपुर रेफेर कर दिया गया।
घटनास्‍थल पर जमा भीड'

मासूम आयुष की मौत से बहन आयुषी व मां राधा देवी का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों के मुताबिक राम बहादुर का विवाह कानपुर नगर की नरवल तहसील के ग्राम प्रेमपुर मैं लगभग 7 वर्ष पूर्व हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!