रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/ घाटमपुर ,रविवार को दोपहर बाद मानवाधिकार एक्शन फोरम भारत, घाटमपुर यूनिट से राकेश सिंह जिला अध्यक्ष की अगुवाई में 75वां आजादी अमृत महोत्सव की रैली निकाल कर शहर वासियों को स्वतंत्रता का एहसास कराया और शहीदों को याद कर उन्हें सलामी दी।
मानवाधिकार एक्शन फोरम के सभी पदाधिकारियों /सदस्यों ने मिलकर आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रैली निकाल कर लोगों को घर घर झंडा हर घर झंडा लगाने के नारे लगाकर सफल बनाया और टीम द्वारा लोगों को झंडे वितरित किए गए। रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।रैली मानवाधिकार कार्यालय जवाहर नगर से होती हुई श्री गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त की गई।
वही जिला, सहारनपुर, में रामलाल जिला अध्यक्ष की टीम की अगुवाई में भी सैकड़ों लोगों ने मिलकर आजादी अमृत महोत्सव रैली निकाली।
इस अवसर पर डॉ शिवलाल सिंह मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुरेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुमार तहसील अध्यक्ष,राजा सचान ब्लाक अध्यक्ष वर्षा सचान प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सर्वेश साहू, जिला उपाध्यक्ष,शंकर शर्मा समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!